मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दादरी क्षेत्र से भेदभाव कर रही सरकार : अनिल धनखड़

06:51 AM Jul 05, 2024 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत करवाते कांग्रेस नेता अनिल धनखड़। -हप्र

चरखी दादरी, 4 जुलाई (हप्र)
प्रदेश सरकार दादरी क्षेत्र के साथ विकास एवं रोजगार के मामले में भेदभाव की नीति अपना रही है। दादरी क्षेत्र की जनता किसी सूरत में इस अन्याय को सहन नहीं करेगी। सरकार को इसका खामियाजा आगामी 2024 के विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस नेता अनिल धनखड़ ने बताया कि भाजपा के शासन काल में हर वर्ग नाराज व हताश है। सरकार की नाकामियों की वजह से जनता को अपने कामों के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। सरकार का आमजन से कोई सरोकार नहीं है। प्रतिदिन सरकार के प्रतिनिधि जनता से झूठे वादे करके उनको गुमराह कर रहे हैं।
धनखड़ ने कहा कि चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार में 36 बिरादरी के जनकल्याण के लिए रोजगार एवं विकास के अवसर प्रदान किए गए थे। किसानों के लिए अनेक नीतियां लागू की गई। इस अवसर पर सूबे सिंह समाज प्रधान, मंगत, सतपाल, भंवर सिंह, संतलाल, गोविंदा, राहुल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement