मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंत्योदय परिवारों के कल्याण के लिए सरकार कृतसंकल्प : बनवारी लाल

07:57 AM Jun 08, 2024 IST
रेवाड़ी में शुक्रवार को हैप्पी योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित करते डा. बनवारी लाल। -हप्र

रेवाड़ी, 7 जून (हप्र)
लोक निर्माण विभाग एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय परिवारों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प है, जिसके लिए सरकार की ओर से लगभग साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल में अंत्योदय परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित करते हुए लाभान्वित किया है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवारों के लिए एक लाभकारी योजना लेकर आई है, जिसका नाम हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) है। इस योजना के क्रियान्वित होने से हरियाणा प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा करने का लाभ मिलेगा। बनवारी लाल ‘हैप्पी’ योजना के तहत रेवाड़ी शहर के बस स्टैंड परिसर में आयोजित हैप्पी कार्ड वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर योजना के लाभ पात्रों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। जिला स्तरीय समारोह में डीसी राहुल हुड्डा, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण चंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, सत्यदेव, अमरजीत व अर्जुन चौकन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement