For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणवियों को नौकरियों से वंचित कर रही सरकार : हुड्डा

08:25 AM Jan 13, 2024 IST
हरियाणवियों को नौकरियों से वंचित कर रही सरकार   हुड्डा
नयी दिल्ली में विभिन्न दलों के नेताओं को कांग्रेस ज्वाइन करवाते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष चौध् उदयभान।
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एचपीएससी की परीक्षा से हरियाणा जीके खत्म करने, पटवारी व कानूनगो के धरने-प्रदर्शन और यूरिया बैग का वजन घटाने पर सरकार को घेरा है। वे शुक्रवार को नयी दिल्ली में विभिन्न दलों के नेताओं व पदाधिकारियों को कांग्रेस ज्वाइन करवाने के बाद बोल रहे थे।
पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार हरियाणवी युवाओं को नौकरियों से पूरी तरह वंचित करना चाहती है। इसलिए जान-बूझकर सरकारी भर्तियों के लिए ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं, जिसका अन्य राज्य के युवाओं को लाभ हो सके। एचपीएससी द्वारा सिलेबस से हरियाणा जीके को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। एचएसएससी और एचपीएससी की भर्तियों लगातार गैर-हरियाणवियों को तरजीह देने के लिए यही नीति अपनाई जा रही है। एसडीओ, बीडीपीओ, लेक्चरर से लेकर सहायक पर्यावरण अभियंता तक हर भर्ती में हरियाणवियों के साथ इसी तरह की साजिश हो रही है। अब एचपीएससी ने एसीएस परीक्षा के लिए भी उन अभ्यार्थियों को अप्लाई करने की छूट दे दी है जिनके पास हरियाणा डोमिसाइल नहीं है। पटवार एवं कानूनगो संगठन द्वारा जारी धरना-प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने इनके साथ धोखा किया है। पिछली बार सरकार ने इनकी मांगे मानने का आश्वासन दिया था। लेकिन उसपर अमल नहीं किया।
इस बीच हुड्डा की मौजूदगी में शुक्रवार को भाजपा-जजपा एवं अन्य दलों को छोड़कर करीब 2 दर्जन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में वेदपाल भनवाला, देवेंद्र आर्यनगर, बलजीत, राजकुमार कनोडिया, सिलक राम पौली, सुमेर सिंह सबरवाला, सूबेदार नरेश मेहरडा, राजेश दलाल, सूबेदार आजाद वाल्मीकि, गंगा दास, रोहतास रामकली, अनिल, कप्तान घीमाना, मनिंदर भनवाला, रोहताश, महेश योगी, समुंद्र मलिक, परमेंद्र, पाला राम, मोहरपाल तंवर, कशिश, जय, अमित, प्रिंस यादव, मोहित तंवर, मोहित जाट, लक्की, मनप्रीत, पवन जांगड़ा व अन्य शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement