विकट वित्तीय परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार कर रही खर्चों में कटौती : विक्रमादित्य सिंह
शिमला, 30 दिसंबर (हप्र)
लोक निर्माण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि प्रदेश के छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना एवं शिक्षण संस्थानों को सुदृढ़ करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसी दृष्टि से प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने राजीव गांधी मॉडल स्कूल बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज गंभीर वित्तीय परिस्थिति से गुजर रहा है। विकट वित्तीय परिस्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खर्चों में कटौती एवं आमदनी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यह प्रदेश आत्मनिर्भर बन सके। विक्रमादित्य सिंह आज शिमला ग्रामीण उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे रहे।
लोक निर्माण मंत्री ने स्कूल के खेल मैदान के विस्तार के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूल में ऑडिटोरियम निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।