For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए कृत संकल्प : गौरव गौतम

07:59 AM May 27, 2025 IST
सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए कृत संकल्प   गौरव गौतम
Advertisement

गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)
प्रदेश के युवा सशक्तीकरण, उद्यमिता एवं खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए कृत संकल्प है और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी आईटीआई में विभिन्न प्रकार के कौशल विकास संबंधी कोर्स करवाकर युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।
मंत्री गौरव गौतम ने राजकीय आईटीआई नूंह और सोहना में स्थापित विनिर्माण प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का वर्चुअली उद्घाटन किया। प्रत्येक लैब को बनाने में लगभग 50-50 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए ऐसी सुंदर प्रयोगशाला की उपलब्धता और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के प्रबंधन से क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण लेकर भविष्य में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से आईटीआई प्रशिक्षुओं को एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग, सीएनसी प्रोग्रामिंग और सिमुलेशन का प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आईटीआई प्रशिक्षुओं को कुशल विनिर्माण के लिए कैड और कैम के सॉफ्टवेयर का उपयोग करके डिजाइन कौशल विकसित करने का अवसर भी मिलेगा। इस अवसर पर निदेशालय से एडी टेक्निकल मनोज सैनी, आईटीआई नूंह प्रिंसिपल सुधीर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement