For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार वचनबद्ध : योगेन्द्र राणा

08:26 AM Jun 08, 2025 IST
पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार वचनबद्ध   योगेन्द्र राणा
करनाल में विकास कार्यों का उद्घाटन करते विधायक योगेंद्र राणा । -हप्र
Advertisement

करनाल, 7 जून (हप्र)
विधायक योगेन्द्र राणा ने शनिवार को गांव दादूपुर में विभिन्न पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का उद्घाटन कर ग्रामवासियों को समर्पित किए। विधायक योगेन्द्र राणा ने गांव दादूपुर से सिरसी व जुंडला को जोड़ने वाले पक्के मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दादूपुर में नवनिर्मित मुख्य द्वार, गेट तथा प्रार्थना ग्राउंड के स्टेज पर बने शैड का उद्घाटन, आंगनवाड़ी केंद्र भवन एवं शौचालय के नवीनीकरण कार्य, प्रजापत चौपाल के संपूर्ण नवीनीकरण कार्य, गांव की मैन फिरनी से लखपत सिंह के घर तक नव निर्मित गली एवं नाली एवं सुरेंद्र पुत्र सूरत सिंह के डेरे तक बने रास्ते का भी उद्घाटन किया।
योगेन्द्र राणा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व्यवस्था परिवर्तन का जो दौर शुरू हुआ था। वह अगले पांच साल भी इसी रफ्तार से जारी रहेगा। इस अवसर पर चिड़ाव ब्लॉक समिति चेयरमैन सतीश दादूपुर, जुंडला मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र कादियान, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, जुंडला मंडल महामंत्री सुशील शर्मा, राहुल, माया राम, गांव दादूपुर सरपंच यशवीर, एमपी दादूपुर,एस सी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जानी, जिला सोशल मीडिया प्रमुख बब्बू मंजूरा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष परवीन कुमारी व गांव शाहपुर के सरपंच चंद्र मोहन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement