मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कौशल रोजगार निगम में लगे युवाओं को धोखा दे रही सरकार : सुरजेवाला

06:45 AM Apr 06, 2025 IST

चंडीगढ़, 5 अप्रैल (ट्रिन्यू)
कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरी लगे 1200 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करके भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री
नायब सैनी ने धोखा दिया है। सबसे पहली बात तो यह है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद हमारे युवाओं को नौकरियां मिलती ही नहीं, तो दूसरी ओर वर्षों तक भर्तियों को लटका कर रखा जाता है।
रणदीप ने कहा कि जब भर्ती प्रक्रिया आरंभ भी होती है, तो परीक्षाओं के पर्चे लीक हो जाते हैं। अगर कोई भर्ती पूरी भी हो जाती है, तो उसमें बाहरी उम्मीदवारों को भर दिया जाता है। भाजपा के राज में तो हरियाणा में कहावत बन गई है कि ‘अफसर बाहर के और चपड़ासी म्हारे’। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे बच्चे या तो चपड़ासी लगने को मजबूर हैं या कौशल निगम जैसी एजेंसीज के माध्यम से ठेके की नौकरियां करने को मजबूर हैं। पर अब, भाजपा सरकार कौशल रोजगार निगम के जरिये लगे युवाओं को बर्खास्त कर उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हरियाणा में ठेके की लगभग 1,20,000 नौकरियां हैं। इनमें से 98 प्रतिशत युवा यानी 1,10,000 युवा साल 2020-21 या इसके बाद लगे हैं। अब इन सब युवाओं की नौकरी पर नायब सैनी सरकार के फैसले से तलवार लटक गई है।

Advertisement

Advertisement