मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुकानों के प्लाट बेचकर दुकानदारों का नुकसान कर रही सरकार : भाजपा

06:45 AM Jan 10, 2024 IST
पटियाला में विवादित स्थल पर प्रदर्शन करते भाजपा नेता और कार्यकर्ता। -निस

समराला (पटियाला), 9 जनवरी (निस)
तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शहर की सुंदरता और शहरवासियों को पार्किंग सुविधा प्रदान करने के लिए पुरानी ट्रैक्टर मार्किट को राजपुरा रोड पर शिफ्ट करवाया था। जिस जमीन पर शहरवासियों के लिए बहुमंजिला पार्किंग बनाई जानी थी, उस जमीन पर 15 दुकानों के प्लाट बेचकर आम आदमी पार्टी की सरकार 700 दुकानदारों से कारोबार छीन रही है। पार्किंग की जमीन से करीब पांच शोरूम के प्लाट ई-नीलामी के माध्यम से 27 दिसंबर, 2023 को बेचे जा चुके हैं।
शहर के बाजारों की कई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मामले की जानकारी भाजपा महिला मोर्चा की पंजाब प्रधान जयइंद्र कौर को देते हुए मदद की गुहार लगाई। जयइंद्र कौर ने भाजपा के पटियाला जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा, सीनियर भाजपा नेता केके शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी ट्रैक्टर मार्किट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
भाजपा नेताओं के साथ दुकानदारों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आम आदमी पार्टी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। पूर्व मेयर एवं भाजपा जिला पटियाला शहरी प्रधान संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि पार्किंग की जमीन को बेचना पूरी तरह गलत है। दुकानदारों के साथ सरकार को ये अन्याय किसी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement