ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर निर्माण में सरकार ने तेज किये प्रयास
सोनीपत, 15 जून (हप्र)
सरकार द्वारा गांव-गांव में जागरूकता कैंप लगाकर संबंधित भू-स्वामियों को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।
इस परियोजना के लिए 18 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया गया, जिसके लिए करीब एक अरब 58 करोड़ 89 लाख 99 हजार 922 रुपये मुआवजा राशि स्वीकृत की गई। स्वीकृत राशि में से लगभग 62 करोड़ 98 लाख 3 हजार 427 रुपये मुआवजा किसान उठा चुके हैं। अब करीब 95 करोड़ 91 लाख 96 हजार 495 रुपये की मुआवजा राशि शेष रहती है।
डीआरओ हरिओम अत्री ने बताया कि सोनीपत जिले में विशेष रेल परियोजना हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। यह कॉरिडोर पलवल से सोनीपत वाया सोहना, मानेसर, खरखौदा तक तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई ब्रॉड गेज दोहरी रेल लाइन 99.185 किलोमीटर से 124.820 तक के लिए सोनीपत के 18 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया गया। संबंधित भूमि के भू-स्वामियों को मुआवजा राशि उठाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंडोरा, तुर्कपुर, थाना कलां, पीपली, पाई, किडौली, प्रहलादपुर, बरोणा, गोपालपुर, हरसाना खुर्द, नसीरपुर बांगर, जगदीशपुर, नाहरा, छतेहरा बहादुरपुर और अकबरपुर बारोटा शामिल हैं। गोपालपुर की सरकारी भूमि का अधिग्रहण किया गया है जबकि शेष गांवों में लोगों की निजी भूमि अधिग्रहित की गई।