रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति : भगवंत मान
संगरूर, 9 दिसंबर (निस)
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी समाज को खोखला कर सकती है। हमारी सरकार शुरू से ही इन बीमारियों से लड़ती रही है। हम जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहे हैं और युवाओं को बिना रिश्वत के सरकारी नौकरियां दे रहे हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर आइए हम सब देश से रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को मिटाने का संकल्प लें।उनहोंने कहा कि पंजाब सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाये हैं। इस संबंध में एक भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन नंबर (9501200200) भी जारी किया गया है। अक्तूबर, 2024 में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाना है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई आपसे रिश्वत मांगे तो घटना से संबंधित ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड करके इस नंबर (9501200200) पर भेजें। इसके बाद सरकार खुद इस मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।