सरकार ने किये हर वर्ग के लिए काम : मनीष ग्रोवर
रोहतक (निस)
पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अनेक बड़े फैसले लेने का काम किया है और इस वर्ग के अंतिम व्यक्ति की चिंता करने का काम किया है। माता दरवाजा चौक के नजदीक स्थित स्वामी आत्मानंद शिक्षा समिति के कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग की क्लास वन की नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान करने, मुख्यमंत्री निवास स्थान का नाम संत कबीर कुटीर करने, स्वामी आत्मानंद शिक्षा समिति को आर्थिक सहयोग करने और समाज के छात्र-छात्राओं के लिए अनेक फैसले लेकर पूरी चिंता की है। इस मौके पर समिति के प्रधान रामधारी नागर और महासचिव देवेंद्र अटकान, भाजपा जिला महामंत्री व पार्षद सुरेश किराड़, पार्षद गीता देवी, बसंत लड़वाल, सूरज देहराज, मास्टर चंद्रभान, कविता इंदौरा समेत समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।