मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार ने किये हर वर्ग के लिए काम : मनीष ग्रोवर

07:08 AM Sep 17, 2023 IST
रोहतक में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का सम्मान करते आयोजक। -निस

रोहतक (निस)

Advertisement

पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अनेक बड़े फैसले लेने का काम किया है और इस वर्ग के अंतिम व्यक्ति की चिंता करने का काम किया है। माता दरवाजा चौक के नजदीक स्थित स्वामी आत्मानंद शिक्षा समिति के कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग की क्लास वन की नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान करने, मुख्यमंत्री निवास स्थान का नाम संत कबीर कुटीर करने, स्वामी आत्मानंद शिक्षा समिति को आर्थिक सहयोग करने और समाज के छात्र-छात्राओं के लिए अनेक फैसले लेकर पूरी चिंता की है। इस मौके पर समिति के प्रधान रामधारी नागर और महासचिव देवेंद्र अटकान, भाजपा जिला महामंत्री व पार्षद सुरेश किराड़, पार्षद गीता देवी, बसंत लड़वाल, सूरज देहराज, मास्टर चंद्रभान, कविता इंदौरा समेत समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement