सरकार ने खत्म की दफ्तरों के चक्कर कटवाने की परंपरा : दुष्यंत
बरवाला, 7 फरवरी (निस)
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों को दफ्तरों के चक्कर कटवाने वाली परंपरा को खत्म कर घर बैठे सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ दिलवाने की नई परंपरा शुरू करने का काम किया है। यह बात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव ढ़ाणी प्रेम नगर, जुगलान व सुलखनी में आयोजित जनसभाओं में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर श्रम मंत्री अनूप धानक तथा बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने गांव ढाणी प्रेम नगर में पर्याप्त जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त वॉटर टैंक बनवाने तथा एक डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की। उन्होंने गांव के पशु अस्पताल में पशु चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर रखी गई मांग को पूरा करते हुए कहा कि वीएलडीए डॉक्टरों की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जल्द ही प्रदेश के अस्पतालों में नवनियुक्त डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।
इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित बुरा, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, हरियाणा खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र लितानी, डॉ अनंत राम बरवाला, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा की पुत्री चित्रा देवी, सुनील बूरा, हरि सिंह, लेखराम, रामचंद्र, राजेंद्र, महावीर सिंह, हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पुनिया, सुरेंद्र सिहाग, संपत सिंह, मनीष गोदारा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों के लिए वाहन पॉलिसी शुरू
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल ले जाने तथा वापस घर छोड़ने के लिए वाहन पॉलिसी शुरू की गई है। इस योजना के तहत विद्यालय विद्यार्थियों के लिए निजी वाहन भी किराए पर ले सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप किराए का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस योजना के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि विद्यार्थियों को स्कूल आवागमन के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।