सरकार ने गौ संरक्षण को दी प्राथमिकता : सीएम
पंचकूला 21 अप्रैल (हप्र )
मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को पंचकूला के सुखदर्शनपुर गांव में स्थित श्री माधव गौशाला में श्री राधा कृष्ण मंदिर के लोकार्पण अवसर पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गौशाला परिसर में बने श्री राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण कर पूजा अर्चना की और पौधरोपण कर गौ माता को चारा भी खिलाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से 21 लाख रुपये तथा शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी 11-11 लाख रुपये माधव गौशाला को देने की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राधा-कृष्ण का यह मंदिर भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां गौ माता को मां के समान पूजा जाता है। गौमाता की सेवा करना हमारे धर्म और संस्कृति का अभिन्न अंग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गौ संरक्षण को प्राथमिकता दी है। इसके लिए गौशालाओं को आर्थिक सहायता, चारा और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विशेष योजनाएं लागू की हैं।
उन्होंने कहा कि गौमाता बेसहारा न रहे, इसके लिए तीन गौ अभ्यारण्य स्थापित किए हैं। इनमें एक गांव नैन, जिला पानीपत में और दूसरा गांव ढंढूर, जिला हिसार में और तीसरा पंचकूला में बनाया गया है। इनके लिए 8 करोड़ रुपये
की राशि जारी की जा चुकी है। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
इस अवसर पर श्री श्री 1008 श्री संपूर्णानंद जी महाराज, महापौर कुलभूषण गोयल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब के पूर्व
मंत्री मनप्रीत बादल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग व माधव गौशाला के प्रधान तेजपाल गुप्ता भी मौजूद रहे।