For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार ने गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों को दी नौकरी : राजू मोर

09:21 AM Feb 26, 2024 IST
सरकार ने गरीब परिवारों के बेटे बेटियों को दी नौकरी   राजू मोर
सफीदों में रविवार को बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिला भाजपा अध्यक्ष राजू मोर, साथ में विजय सैनी। -निस
Advertisement

सफ़ीदों, 25 फरवरी (निस)
जिला भाजपा अध्यक्ष राजू मोर ने रविवार को प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सबसे बड़ा काम उन गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरी देने का किया है, जिन्हें कांग्रेस के राज में पर्ची या खर्ची ना होने के कारण रोजगार हासिल नहीं हुआ था। वे जिला सचिव विजय सैनी की आशीर्वाद सभा में बोल रहे थे।
मोर ने कहा कि अब लोग यह कहते हैं कि मोदी और मनोहर के राज में ही सरकारी नौकरी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी जनभावनाएं ही देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने व विश्वगुरु बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा काम करेंगी। पिछले विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी रहे और अब जिला भाजपा सचिव विजय सैनी एडवोकेट ने भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों के प्रचार का अभियान अगले माह से जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आरंभ करने और बड़ी रैली करने का ऐलान किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि संजय बिट्टा, भाजपा नेता सज्जन गर्ग, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शर्मा, पूर्व वन अधिकारी गुलाब सिंह तथा गांवों के सरपंच मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement