सफाई कर्मचारियों को सरकार ने ठेकेदारी प्रथा से दिलाई मुक्ति
रेवाड़ी, 29 सितंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने जिले के सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व आयोग सफाई कर्मचारियों के कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। सफाई कर्मचारियों की सुविधा व हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं।
वे शुक्रवार को शहर के बाल भवन में सफाई कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों व कर्मचारियों की समस्याएं व शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य को लेकर हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है।
सर्वप्रथम पहले से ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को इसमें पंजीकृत किया गया है। इससे सफाई कर्मचारियों को एक ओर जहां ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति मिली है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए वेबसाइट तैयार की गई है, जिस पर सफाई कर्मचारी अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकता है, ताकि उसकी समस्या का समाधान जल्द किया जा सके। इससे पहले उनका फूल मालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। यूनियन के प्रधान ने उन्हें मांगपत्र भी सौंपे। इस मौके पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एएसपी धारणा यादव व एसडीएम होशियार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।