मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रूस में फंसे युवाओं को वापस लाने में विफल रही सरकार : सुरजेवाला

07:58 AM Jul 29, 2024 IST
Advertisement

कैथल, 28 जुलाई (हप्र)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैथल से एक बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। सुरजेवाला ने कहा कि रूस में कलायत निवासी रवि मटौर की मौत की खबर हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि गत 7 अप्रैल को विदेश मंत्री को रवि मटौर व अन्य रुस में फंसे युवाओं बारे पूरी स्थिति की लिखित जानकारी देकर उनकी घर वापसी की गुहार लगाई गई थी बावजूद इसके परिवार को यह दुखद दिन देखना पड़ा। सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री व सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या ये सही नहीं कि भाजपा ने यह प्रचारित किया कि प्रधानमंत्री अपनी रुस यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति पुतिन से हमारे बच्चों की घर वापसी की बात कर आये हैं, और ये जल्द हो जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि क्या ये सही नहीं है कि हम तो मोदी सरकार के दरवाजे खटखटाते रहे पर मनोहर लाल और नायब सैनी मौन धारण किए रहे। उन्होंने पूछा कि क्या हरियाणा सरकार व मनोहर लाल और नायब सैनी की कोई जिम्मेदारी नहीं, क्या भाजपा के विधायक व सांसद की कोई जबाबदेही नहीं, क्या अब हरियाणा सरकार व नायब सैनी रवि मटौर का पार्थिव शरीर वापस कैथल लाने का इंतजाम करेंगे, क्या परिवार के आंसू पोंछेंगे, क्या परिवार को आर्थिक सहायता व राहत देंगे?

Advertisement
Advertisement
Advertisement