मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार ने चीनी निर्यात पर ‘नियंत्रण’ 31 से आगे बढ़ाया

06:40 AM Oct 19, 2023 IST

नयी दिल्ली, 18 अक्तूबर (एजेंसी)
सरकार ने चीनी निर्यात पर ‘नियंत्रण’ इस साल 31 अक्तूबर से आगे बढ़ा दिया है। इस कदम का मकसद त्योहारी सीजन के दौरान घरेलू बाजार में चीनी की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इससे पहले चीनी निर्यात पर ‘नियंत्रण’ इस साल 31 अक्तूबर तक के लिए था।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा, ‘चीनी (कच्ची चीनी, सफेद चीनी, परिष्कृत चीनी और जैविक चीनी) के निर्यात पर ‘नियंत्रण’ 31 अक्तूबर, 2023 से आगे बढ़ा दिया गया है। अन्य शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।’ अधिसूचना में हालांकि स्पष्ट किया गया है कि ये ‘नियंत्रण’ यूरोपीय संघ और अमेरिका को सीएक्सएल और टीआरक्यू शुल्क छूट कोटा के तहत भेजी जाने वाली चीनी पर लागू नहीं होंगे।

Advertisement

Advertisement