मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी चिकित्सकों ने किया जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम का विरोध, सौंपा ज्ञापन

08:07 AM Jun 07, 2025 IST
जींद में शुक्रवार को सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते एचसीएमएस एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र

जींद, 6 जून (हप्र)
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचीसएमएस) के आह्वान पर चिकित्सकों ने जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में शुक्रवार को सिविल सर्जन डाॅ. सुमन कोहली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पहले एसोसिएशन सदस्यों ने बैठक की और जियो फेंसिंग का विरोध किया। खासकर महिला चिकित्सकों ने जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम को लेकर अपनी सुरक्षा के सवाल उठाए। सिविल सर्जन ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। इस मौके पर एचीसएमएस प्रधान डा. विजेंद्र ढांडा, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, सर्जन डा. कर्मबीर, डा. संदीप लोहान मौजूद रहे।
एचीसएमएस प्रधान डा. विजेंद्र ढांडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम को लाया जा रहा है। जियो फेंसिंग सिस्टम सैटेलाइट पर आधारित होता है। इसके तहत किसी इलाके के लिए जियो फेंसिंग बनाई जाती है। यह किसी बाउंड्री की तरह होती है। इस बाउंड्री के अंदर जितने भी डिवाइस मौजूद होंगे, उनका रिकॉर्ड बन जाएगा। अस्पताल में अटेंडेंस मार्क करने के लिए चिकित्सकों को इसकी परिधि में आना होगा। इसे मोबाइल में डाउनलोड करवाया जाएगा। जैसे ही वह इस दायरे में आएंगे, उनकी अटेंडेंस मार्क करने के लिए बनाया गया यह मोबाइल एप काम करने लगेगा, जोकि सही नहीं है। सभी चिकित्सक बायोमेट्रिक सिस्टम से अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। अब अगर जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम लागू होता है, तो चिकित्सक अपनी हाजिरी के स्वायत्त नहीं रहेंगे। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है। स्वास्थ्य विभाग जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम के निर्णय को तुरंत प्रभाव से वापस ले।

Advertisement

Advertisement