मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिछड़े औद्योगिक एस्टेट के उद्योगों को बर्बाद कर रही सरकार : सैलजा

08:21 AM Aug 25, 2023 IST

चंडीगढ़, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि ‘सी’ श्रेणी के पिछड़े औद्योगिक एस्टेट के उद्योगों को सुविधा देने के बजाय सरकार उन्हें बर्बाद करने में लगी है। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी प्राथमिक रूप से हरियाणा में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था। सरकार की नीतियांें और उसकी हठधर्मिता से सी श्रेणी के उद्योगों को बर्बाद किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को जारी बयान में सैलजा ने कहा कि सिरसा सहित प्रदेशभर में सी श्रेणी से जुड़े लोग परेशान हैं। एचएसआईआईडीसी ने भूमि अधिग्रहण के बाद वर्ष 1994-96 में 600 रुपये प्रति वर्ग गज से भूमि आवंटित की। 2005 तक इसी दर से प्लाट आवंटित किए गए। 1999 में सिरसा सेशन कोर्ट ने इन्हांसमेंट लगाते हुए दर 1075 रुपये प्रति वर्ग गज कर दी थी। यानी लोगों को गुमराह करके प्लाट बेचे गए। जब सारे प्लाट बिक गए तो वर्ष 2007 में सभी प्लाट धारकों को नोटिस जारी किए गए। बाद में शोर मचाने पर ब्याज कम कर दी गई पर पैसा 846 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से मांगा गया।

Advertisement

Advertisement