स्कूलों को अत्याधुनिक शैक्षणिक संस्थानों में बदलने को सरकार प्रतिबद्ध : रंधावा
जीरकपुर, 15 अप्रैल (हप्र)
डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक शैक्षणिक संस्थानों में बदलने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे और शिक्षा की गुणवत्ता दोनों को बढ़ाने पर केंद्रित है।
मंगलवार को डेराबस्सी के लालड़ू क्षेत्र के पांच सरकारी स्कूलों में नवनिर्मित विकास कार्यों को विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए विधायक रंधावा ने इस बात का उल्लेख किया कि पिछले तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने विद्यार्थी अनुकूल शिक्षण माहौल को बढ़ावा देने के लिए 12,000 सरकारी स्कूलों में नवीनीकरण और निर्माण पर 2000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। लालड़ू क्षेत्र में आज उद्घाटन की गई परियोजनाओं की कुल लागत 34,67,100 रुपये है, जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला बटौली में चारदीवारी के निर्माण और कक्षाओं के नवीनीकरण के लिए 4.46 लाख रुपये, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बटौली में चारदीवारी के निर्माण और कक्षाओं के नवीनीकरण के लिए 8,39,100 रुपये, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जड़ौत में नए कक्षाओं के लिए 15.02 लाख रुपये, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुरली में चारदीवारी के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये और राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुरली में चारदीवारी के निर्माण के लिए 3.80 लाख रुपये शामिल हैं।