मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध : ज्ञानचंद

11:00 AM Mar 14, 2024 IST
पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में बुधवार को पीएम-सूरज) पोर्टल के लॉच अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र

पंचकूला, 13 मार्च (हप्र)
हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने सामाज के गरीब और वंचित वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं, ताकि वे समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर देश व प्रदेश के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकें। गुप्ता बुधवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल के लांच अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। इस मौके पर गुप्ता ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लिमिटेड व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के लाभार्थियों को लोन स्वीकृति पत्र और नमस्ते योजना के तहत सीवर सफाई कर्मियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इससे पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम-सूरज पोर्टल का लाेर्कापण किया । कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पंचकूला सहित देश के 470 जिलों में किया गया। इस अवसर पर एसडीएम गौरव चौहान, नगाराधीश मन्नत राणा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर और लाभार्थी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement