मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बल्हसीना में राजकीय कॉलेज, तलाई में खुलेगी उपतहसील

01:25 PM Jul 06, 2022 IST

शिमला, 5 जुलाई (निस)

Advertisement

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बिलासपुर जिला के झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के बल्हसीना में राजकीय डिग्री महाविद्यालय और तलाई में उप-तहसील खोलने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलोल और गेहड़वीं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 94 करोड़ रुपये लागत की 18 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री ने जड्डू के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जेजवीं में नया विद्युत उपमंडल, गेहड़वीं में एईओ कार्यालय खोलने, मलरांव में पटवार वृत तथा गेहड़वीं और कलोल में पुलिस चौकियां खोलने की भी घोषणा की। जयराम ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि सभी मानदंडों को पूर्ण करने पर तलाई में जल शक्ति उपमंडल खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उनके द्वारा समर्पित सभी विकासात्मक परियोजनाएं झण्डूता विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का आदर्श निर्वाचन क्षेत्र बनाने में मददगार साबित होंगी। उन्होंने कहा कि यह उनका इस निर्वाचन क्षेत्र का चौथा दौरा है और इस दौरान उन्होंने झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं उपलब्ध करवाई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए परमवीर चक्र नायब सूबेदार संजय कुमार राजकीय पॉलीटेक्निक के लिए आज 18.27 करोड़ रुपये के अकादमिक खण्ड, 4.38 करोड़ रुपये लागत के छात्र छात्रावास और 3.75 करोड़ रुपये लागत के छात्रा छात्रावास जनता को समर्पित किया गया है। जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के कांग्रेस नेता पर झूठे बयान जारी कर क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बाघछाल पुल शीघ्र बनकर तैयार होगा और पूरे प्रदेश के लिए मील पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को बिलासपुर का एम्स समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री शीघ्र ही राज्य का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी आएंगे।

सीएम ने बबली के परिवार से संवेदनाएं जतायी

Advertisement

हमीरपुर (निस) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को दिवंगत राकेश बबली के बड़सर उपमंडल में पैतृक गांव बुढ़ान जाकर शोक संतप्त परिवार से संवेदनाएं प्रकट की। राकेश बबली हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष थे। दिवंगत राकेश बबली का गत 2 जुलाई को किन्नौर जाते समय निधन हो गया था, जहां वह एक अधिकारिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। परिजनों से मुलाकात के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा है कि डॉक्टर बबली भाजपा के सच्चे सिपाही थे तथा पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है। जयराम ने बबली की माता व धर्मपत्नी को भी ढांढस बंधाया।

Advertisement
Tags :
उपतहसीलकॉलेजखुलेगीबल्हसीनाराजकीय