मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झूठे मुकदमों से अकाली नेताओं को डरा नहीं सकती सरकार : परमजीत ढिल्लों

10:57 AM Jul 12, 2025 IST
समराला में विभिन्न सर्कलों के जत्थेदार और कार्यकर्ता जिला प्रधान बनने पर परमजीत सिंह ढिल्लों को उनके घर बधाई देते हुए। -निस

समराला, 11 जुलाई (निस)
पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं पर झूठे केस दर्ज कर उन्हें जेल में डाल कर न तो अपना दामन बचा सकती है, न ही अकाली नेताओं को डरा सकती है। यह बात परमजीत सिंह ढिल्लों ने पार्टी की ओर से उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपे जाने के अवसर पर उपस्थित अकाली कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार के अत्याचार के खिलाफ मजबूती से मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि सरकार से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आने वाला समय शिरोमणि अकाली दल का होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से पूरी तरह निराश हो चुकी है, इसलिए अब उनके लिए शिरोमणि अकाली दल ही एकमात्र आशा की किरण है।
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा हाल ही में हलका समराला के इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों को लुधियाना ग्रामीण-2 (पुलिस जिला खन्ना) का जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। आज सर्कल जत्थेदार, ब्लॉक जत्थेदार और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में परमजीत सिंह ढिल्लों के आवास पर बधाई देने पहुंचे।

Advertisement

Advertisement