मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सांस्कृतिक संगम’ में राजकीय बी.एड. कॉलेज ने दिखाया दम

07:18 AM Apr 10, 2025 IST
featuredImage featuredImage

धर्मशाला, 9 अप्रैल (निस)
राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला में प्राचार्या, प्रो. आरती वर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयी ‘सांस्कृतिक संगम’ का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संगम में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का दम-खम दिखाया। एक दिवसीय इस संगम में मेजबान महाविद्यालय सहित जिला कांगड़ा के शिक्षण संस्थानों, जिनमें द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय रैत, के.एल.वी. डी.ए.वी. कन्या महाविद्यालय पालमपुर, मिनर्वा शिक्षण महाविद्यालय इन्दौर, ज्ञान ज्योति शिक्षण महाविद्यालय रजोल और शरण महिला शिक्षण महाविद्यालय घुरकड़ी के प्रशिक्षु अध्यापकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने एकल गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं लघु नाटक के माध्यम से दर्शक दीर्घा में बैठे हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर खूब वाहवाही लूटी। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक हिमाचली लोक नृत्य (नाटी) एवं युगल नृत्य ने सबको झूमने पर विवश कर दिया। प्राचार्या एवं अन्य गणमाण्यों ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement