मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीट-यूजी परीक्षा मामले में सरकार और एनटीए बोल रहे झूठ : लाजवंती

09:37 AM Jul 21, 2024 IST

जींद, 20 जुलाई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लाजवंती ढिल्लों ने कहा कि नीट-यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित हुए लगभग 45 दिन बीत चुके हैं और इस परीक्षा में अनेक खामियां सामने आ चुकी हैं। परीक्षा को लेकर सरकार और एनटीए की तरफ से प्रतिदिन विरोधाभासी तथ्य पेश किए जा रहे हैं। देश के लगभग 24 लाख बच्चों के विषय से जुड़ा मामला होने पर कहीं भी सरकार की गंभीरता नजर नहीं आई है।
लाजवंती ढिल्लों ने शनिवार को कहा कि एनटीए इस परीक्षा बारे हर रोज एक नया झूठ देश के सामने रख रही है। इस परीक्षा में एक नहीं अनेक स्तर पर धांधली हुई है। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट में सरकार और एनटीए की तरफ से जो दलीलें दी जा रही हैं, उनको सुनकर आश्चर्य होता है कि सरकारी तंत्र और एनटीए गड़बड़ियों पर पर्दा डालने के लिए कितना जोर लगा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि इस परीक्षा में बड़े स्तर पर जो कमियां रही, उसमें सरकारी तंत्र और एनटीए की मिलीभगत है।

Advertisement

Advertisement