मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार पर मेवात की अनदेखी का आरोप

12:36 PM Jun 22, 2023 IST

गुरुग्राम, 21 जून (हप्र)

Advertisement

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में नूंह में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर नूंह के विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौ. आफताब अहमद और पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

महताब अहमद ने भाजपा पर मेवात की अनदेखी का अारोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य स्थानीय नेता चुनावी तैयारी के लिए मेवात तो आए, लेकिन यहां की जनता लिए कोई भी सौगात देकर नहीं गए। उन्होंने कहा कि जनता ने भी अपने आप को पन्ना प्रमुख सम्मेलन से दूर रखकर भाजपा को संदेश दे दिया है, यह सम्मेलन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है।

Advertisement

महताब अहमद ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा भाजपा अध्यक्ष ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के सुधार, सालाहेड़ी केंद्रीय विद्यालय के निर्माण, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल छपेड़ा, यूनानी कॉलेज आकेडा, एमडीयू रीजनल सेंटर नगीना, कोटला झील विस्तारीकरण, गुड़गांव अलवर 248ए राष्ट्रीय राजमार्ग, स्कूल शिक्षकों व काॅलेज प्रोफेसरों की कमी, किसानों के लिए राहत देने, युवाओं को रोजगार, महंगाई कम करने पर कोई बात नहीं की।

इस दौरान शरीफ अड़बर पीसीसी सदस्य, समसू ठेकेदार रेहना, आसिफ चंदैनी, संजय सरपंच बैंसी, हाजी बसीर सालाहेड़ी, शाहिद पतरया, शमीम रहनिया, अल्ताफ डीके आदि मौजूद रहे।

Advertisement