मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गौड़ीय मठ में गोवर्धन पूजा महोत्सव, उमड़ा जनसैलाब

08:36 AM Nov 03, 2024 IST
चंडीगढ़ के इस्काॅन मंदिर में गोवर्धन पूजा करते श्रद्धालु। -दैनिक ट्रिब्यून

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 नवंबर (हप्र)
आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 चंडीगढ़ में गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मंगला आरती के पश्चात प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के पूर्व आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति सौरभ आचार्य महाराज जी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चावलों से गोवर्धन पर्वत का रूप बनाया गया था। हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर भगवान श्री गोवर्धन धाम लीला के दर्शन किए। भगवान गोवर्धन को 56 भोग के व्यंजन अर्पित किए गए व भोग आरती के पश्चात हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। चंडीगढ़ मठ के इंचार्ज वामन जी महाराज जी ने बताया कि आज विशेष रूप से गौ माता की वंदना, अर्चना की गई। बड़ी संख्या ने भक्तों ने उपस्थित होकर नृत्य संकीर्तन का आनंद प्राप्त किया।

Advertisement

गांव ठरवा में कार्यक्रम का आयोजन

रायपुररानी (निस) : आज रायपुररानी खंड के गांव ठरवा में विश्वकर्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सतवीर सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। गांव वालों ने उन्हें शाल और विश्वकर्मा जी की फोटो देकर सम्मानित किया। इस मौके जसबीर सिंह ठरवा, धर्मेंद्र सिंह ठरवा, नीटू नम्बरदार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मनीमाजरा में धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा दिवस

मनीमाजरा (हप्र) : शनिवार को विश्वकर्मा दिवस पर मनीमाजरा में मनसा देवी रोड पर स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में धूमधाम से पूजा महोत्सव मनाया गया। सुबह मंदिर सभा की ओर से ज्योति प्रचंड की गई और हवन किया गया। पूजा महोत्सव में बिजली विभाग के एसडीओ पंकज गौतम ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। सभा के प्रधान देवी दयाल, अध्यक्ष निर्मल धीमान और करतारचंद धीमान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पवन धीमान व गुरमेल सिंह शामिल हुए व गेस्ट ऑफ ऑनर में नरेंद्र धीमान और दविंदर धीमान उपस्थित रहे। रंगारंग कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा जी की महिमा का गुणगान टीवी कलाकार जैब संधू और मनसिमरन कौर द्वारा किया गया।

Advertisement

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की पूजा-अर्चना

कालका (पंचकूला), (हप्र) भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा कालका विधानसभा के टगरा साहू गांव में स्थित भगवान विश्वकर्मा के प्राचीन मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे व पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रमुख के. चन्दन, ओबीसी मोर्चा जिला प्रधान सुनील धीमान, एससी मोर्चा जिला प्रधान राकेश वाल्मीकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता गगन चौहान, इंद्र कुमार, गुलशन कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी के प्रधान नारायण धीमान एवं सदस्य वीरेंद्र धीमान, रविंद्र धीमान, गुरदास धीमान, बलबीर, परविंदर, अनिल, पवन धीमान ने भाजपा जिला टोली का मंदिर पहुंचने पर सरोपा पहना कर धन्यवाद किया।

Advertisement