मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रद्धापूर्वक मनाया गोवर्धन पर्व, अन्नकूट पर लगे भंडार

10:44 AM Nov 15, 2023 IST
सोनीपत के मंदिर श्री ठाकुरद्वारा मेें अन्नकूट भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग। -हप्र

सोनीपत, 14 नवंबर (हप्र)
मंदिर श्री ठाकुरद्वारा कल्याण नगर में मंगलवार को विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ श्री गोवर्धन का पूजन कर अन्नकूट प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन किया गया । महिला मंडली ने मन्दिर परिसर में संकीर्तन कर प्रभु का गुणगान किया। इस मौके पर मंदिर समिति प्रधान पवन तनेजा, नवीन तनेजा, महेंद्र बत्रा, अशोक पुरी, सोनू कालडा, राकेश बत्रा, अशोक कुकड़ेजा, गोबिंद लाल मदान, रमेश मानकटालिया, राजेंद्र बत्रा, ललित मेहता, गीतेश नागपाल, द्रौपदी थरेजा, राज मुंजाल आदि भी मौजूद रहे। ककरोई चौक पर पांच मंजिला हनुमान मंदिर पर अन्नकूट भंडारे में 5 हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संजय सिंगला, सुंदर लाल सतीजा, हरी कौशिक, दीपक सिंगला, ऋषि प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, अमित सिंगला, ऋषभ कुकरेजा, पुजारी उमा शंकर द्विवेदी आदि भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन शहर में विभिन्न स्थानों पर अन्नकूट वितरण में शामिल हुए और अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया। अन्नकूट का प्रसाद देव नगर, सरदारों वाली गली, इंडस्ट्रियल एरिया, चिंतपूर्णी मंदिर, अग्रसेन भवन, अग्रवाल सदन, कच्चा बाग मंदिर समेत अनेक स्थानों पर वितरित किया गया। इस मौके पर रामचंद्र, राकेश मिंटा, नवीन गर्ग, अजय मंगला, टीका राम मित्तल, ओंकार दास गर्ग, सतपाल गुप्ता, पवन अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

प्राचीन शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया पर्व

बहादुरगढ़ (निस) : शहर के दिल्ली रोहतक रोड रामबाग स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गोवर्धन का त्योहार श्रद्धा से मनाया गया। रामबाग समिति के प्रधान नंबरदार सतीश ने भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना कर हलका वासियों के लिए सुख व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, हरिचन्द अहलावत, पवन छिल्लर, तेजपाल राठी, सोनू मक्कड़, पवन नारंग, बल्लू, मास्टर प्रवीण छिल्लर, आजाद दहिया, नरेंद्र दलाल,गौरव राठी, सतबीर दहिया सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

मंदिरों में जुटे श्रद्धालु

बहादुरगढ़ के रामबाग स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना करते नंबरदार सतीश व गणमान्य जन। -निस

नारनौल (हप्र) : क्षेत्र में गोवर्धन का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर शहर व आसपास के क्षेत्र के गांव के अनेक मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया गया। अन्नकूट का प्रसाद लेने के लिए लोगों की भीड़ में मंदिरों के अंदर देखी गई। इस बार गोवर्धन का पर्व 2 दिन तक मनाया गया। शहर के रविदास, मंदिर मोडा वाला मंदिर, माता मसानी स्थित शिवालय, नई सराय मोहल्ला के राधा कृष्ण मंदिर, महावीर चौक स्थित पाताली हनुमान मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, कडिय़ा वाला मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर सहित शहर के अनेक मंदिरों में अन्नकूट बनाया गया।
होडल (निस) : होडल व आसपास के हजारों नागरिकों ने गोवर्धन जाकर के गिर्राज महाराज के दर्शन करके दूध चढ़ा पूजा अर्चना की। होडल के अग्रवाल भवन में अग्रवाल सभा के कार्यकारी प्रधान राज कपूर बंसल की अध्यक्षता में गोबर से गोवर्धन महाराज को बनाकर के उनकी पूजा अर्चना करने के बाद गिर्राज महाराज की सभी ने परिक्रमा लगाने के बाद अन्नकूट का गिर्राज महाराज का भोग लगा कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में नर नारियों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान बाबूराम मंगला, शिवकुमार परदेशी, लाला रामकिशन गोयल, अलायंस क्लब पूर्व प्रधान महेंद्र मंगला, अनिल सिंगला, राजेश गर्ग, बलराम बंसल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement