मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संगठन में काम करने की बदौलत मिला मंत्री पद : भूपेंद्र यादव

02:11 PM Aug 17, 2021 IST

नवीन पांचाल/हप्र 

Advertisement

गुरुग्राम, 16 अगस्त

मोदी कैबिनेट में बतौर श्रम एवं पर्यावरण मंत्री शामिल भूपेंद्र यादव का पहली बार गुरुग्राम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली-गुरुग्राम बाॅर्डर से उनके पैतृक गांव जमालपुर तक करीब 50 किलोमीटर में 11 स्थानों पर स्वागत समारोह और मानेसर व जमालपुर में जनसभाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सांसद व विधायक मौजूद रहे।

Advertisement

गांव जमालपुर में समारोह में भूपेंद्र यादव ने कहा कहा बेशक मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत राजस्थान के अजमेर से हुई, लेकिन पटौदी में मैंने जमीनी स्तर पर काम किया है। मैं संगठन के कार्यों के चलते अलग-अलग स्थानों पर प्रवास और कार्य करता रहा। यहां के लोगों का आशीर्वाद और उर्जा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पूरी करने में मेरी सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि वह संगठन के लिए काम करते गए और जिम्मेदारियां मिलती गई। अब केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी भी संगठन के लिए किए गए कार्यों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से कम है, इसे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार चिंतित है और इसी क्रम में मंत्री बनते ही सबसे पहले मैंने नाहड़ में वन सेंक्चुरी बनाने को मंजूरी दी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी को दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर भी चर्चा की। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सुधा यादव, सांसद सुनीता दुग्गल, अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक सुधीर सिंगला, सत्यप्रकाश जरावता, संजय सिंह, अनिल यादव, अरविंद सैनी, सूरजपाल अम्मू, गार्गी कक्कड़, सुमन दहिया, समेत काफी लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

सीएम खट्टर ने इस गांव में सीवर लाइन डलवाने का ऐलान किया। उन्होंने पंचायत द्वारा 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने पर गांव में आयुर्वेद अस्पताल बनवाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके में पानी की कमी है। इसलिए यहां जल्द ही नहरी पानी की आपूर्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हरियाणा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं है और इसका बड़ा हिस्सा गुरुग्राम से ही मिलता है। गुरुग्राम-मानेसर पैसे की खान है।’ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा, ‘जितना हेज (अपनापन) अहीरवाल ने भाजपा को दिखाया मोदी जी ने उतना ही अहीरवाल को मान दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत से भी बड़ा मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने ठेठ हरियाणवी में चुटकी ली, ‘चोपड़ी अर वो बी दो-दो तै घणा स्वाद आवैगा।’

Advertisement
Tags :
बदौलतभूपेंद्रमंत्री’संगठन