For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gorakhpur: शराब के आदी पतियों से तंग आ दो महिलाओं ने रचाई शादी, Instagram पर चढ़ा प्रेम परवान

12:26 PM Jan 25, 2025 IST
gorakhpur  शराब के आदी पतियों से तंग आ दो महिलाओं ने रचाई शादी  instagram पर चढ़ा प्रेम परवान
गोरखपुर निवासी कविता और गूंजा ने शादी की। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @Aarohi5551
Advertisement

गोरखपुर (उप्र), 24 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Instagram love story: गोरखपुर में अपने शराब के आदी पतियों से तंग आकर यहां दो महिलाओं ने अपना घर छोड़ दिया और एक-दूसरे से शादी कर ली। कविता और गुंजा उर्फ बबलू ने बृहस्पतिवार शाम देवरिया के छोटी काशी कहे जाने वाले शिव मंदिर में विवाह किया।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वे पहली बार इंस्टाग्राम पर मिली थी और समान परिस्थितियों के कारण वे एक-दूसरे के करीब आ गईं। दोनों को अपने शराबी जीवनसाथियों के हाथों घरेलू हिंसा सहनी पड़ी।

Advertisement

मंदिर में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई, कविता को सिंदूर लगाया और उन्होंने सात फेरे पूरे किए। महिलाओं ने जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई।

गुंजा ने कहा, "हम अपने पतियों के शराब पीने और उनके द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से परेशान थे। इसने हमें शांति और प्रेम का जीवन चुनने के लिए मजबूर किया। हमने गोरखपुर में एक जोड़े के रूप में रहने और जीवनयापन के लिए काम करने का फैसला किया है।” मंदिर के पुजारी उमा शंकर पांडे ने कहा कि महिलाओं ने माला और सिंदूर खरीदा, अनुष्ठान किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement