For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gopi Murder Case: ईस्माइला में गोपी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शराब के नशे और उधारी को लेकर हुआ था विवाद

09:31 AM Jul 05, 2025 IST
gopi murder case  ईस्माइला में गोपी हत्याकांड में बड़ा खुलासा  शराब के नशे और उधारी को लेकर हुआ था विवाद
फोटो स्रोत निस
Advertisement

अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 5 जुलाई

Advertisement

Gopi Murder Case: गांव ईस्माइला में युवक गोपी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने शराब के नशे में गोपी की हत्या की थी।

बताया जा रहा है कि गोपी ने एक आरोपी से 50 हजार रुपये उधार ले रखे थे और रुपये मांगने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने गला दबाकर गोपी की हत्या कर दी और शव को खेतों में दबा दिया।

Advertisement

पुलिस ने शुक्रवार देर रात शव को जमीन से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या किस तरीके से की गई।

इस मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

एक आरोपी ने हत्या के बाद खुद को संदेह से बचाने के लिए गोपी के परिजनों के साथ उसकी तलाश भी की, लेकिन जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement