For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री राधाकृष्ण गौशाला में मनाया गोपाष्टमी पर्व

08:40 AM Nov 21, 2023 IST
श्री राधाकृष्ण गौशाला में मनाया गोपाष्टमी पर्व
करनाल में गोपाष्टमी का पर्व के दौरान सोमवार को उपस्थित स्वामी ज्ञानानंद महाराज व कृष्ण लाल तनेजा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 20 नवंबर (हप्र)
श्री राधाकृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रांगण में गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया। महामण्डेलश्वर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने बताया और गौमाता की पूजा का महत्व बताया।
गायों को चारा खिलाकर एवं गुड़ खिलाकर उनकी पूजा भी की। इस मौके पर श्री राधा कृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रधान कृष्ण लाल तनेजा एवं संचालक कैलाश चंद गुप्ता ने गौशाला की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संचालक व पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता ने मंच के माध्यम से आये हुए सदस्यों एवं सभी श्रद्धालुओं व सदस्यों का स्वागत व धन्यवाद भी किया। महासचिव हरमीत सिंह हैप्पी ने भी बताया कि गौशाला में गौ सेवा का कार्य प्रतिदिन श्रद्धापूर्वक नि:स्वार्थ भाव व दानी सज्जनों के सहयोग से चल रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद, मुख्य संरक्षक अजीत सिंह चावला, रतन लाल बंसल, चेयरमैन, महेश भाटिया, वाइस चेयरमैन सुनील चावला, चीफ डायरेक्टर विनीत भाटिया, विनोद खेतरपाल, प्रवीण गुप्ता, सचिव विपिन शर्मा, सहसचिव रवि चानणा, महाप्रबंधक जगन्नाथ बतरा, व्यवस्था प्रमुख जंग बहादुर, मैनेजर दीपक नारंग, रामा मदान, गुरबक्श सिंह मनचंदा, मनोज वधवा, रमेश मिढ़ा, विजय तनेजा, पार्षद मेघा भंडारी, संजय बतरा, लाजपत राय चौधरी, अमित खुराना, श्याम बतरा, विकास टंडन, अनिल ठकराल, राकेश नागपाल, गोपीचंद आर्य, नवीन संदूजा, राजेश ग्रोवर, लाजपत राय चुचुड़ा, रजनीश चोपड़ा, ज्ञान सिंह चावला एवं अश्वनी स्वामी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement