मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोबाइल की दुकान से उड़ाया 15-20 लाख का सामान

08:47 AM Nov 02, 2024 IST

बल्लभगढ़, 1 नवंबर (निस)
दीपावली की रात चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर से करीब 15 से 20 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। दुकान के मालिक नितिन शर्मा ने बताया कि सुबह जब वो अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके उनको इसकी सूचना दी। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी करीब डेढ़ घंटे तक कोई भी पुलिस वाला नहीं पहुंचा।
सिर्फ थाने से एक सिपाही आया उसे शटर टूटा हुआ दिखाया गया और उसके सामने ही शटर को खुलवाया गया। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर जितने भी महंगे फोन रखे हुए थे सभी वहां से गायब थे।
सीसीटीवी चैक किया गया तो दो लोग दुकान के अंदर घुसे हुए थे और एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में सभी मोबाइल को रख रहे थे। चोर स्विफ्ट से आए हुए थे। दुकान से करीब 50 मीटर दूर उन्होंने अपनी गाड़ी को खड़ी की हुई थी। दुकान मालिक नितिन शर्मा ने बताया कि चोरों ने सिर्फ महंगे फोन चुराए हैं, सस्ते फोन को हाथ तक नहीं लगाया।
बल्लभगढ़ थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने चोरी की घटना को लेकर बताया कि मौके पर जाकर सारी चीजों को देखा गया है।
सीसीटीवी में भी दो लोग दुकान में घुसकर चोरी करते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर जल्द चोरों की पहचान कर ली जायेगी।

Advertisement

Advertisement