मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Goods Wagon : अंबाला से पहली बार माल वैगन्स में लोडिंग, रेलवे को हुई लाखों की आय

08:13 PM Mar 08, 2025 IST

जितेंद्र अग्रवाल
अंबाला, 8 मार्च
Goods Wagon : उत्तर रेलवे ने अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहली बार पार्सल सेवा के तहत माल वैगन्स (BCN) में बुकिंग और लोडिंग कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रेलवे बोर्ड की नई नीति के तहत इस पहल से रेलवे को 18.18 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई है। यह भविष्य में रेलवे की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Advertisement

पश्चिम बंगाल भेजी गई खेप
इस ऐतिहासिक लोडिंग के तहत AVG Logistics को 30 BCN वैगन्स प्रदान किए गए, जिनमें 4,416 फ्रीज लोड किए गए। यह माल गर्मी के मौसम के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल के संक्रैल, हावड़ा मंडल और पूर्वोत्तर रेलवे के लिए भेजा गया।

व्यापारियों को भी बड़ा फायदा
अंबाला मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों से संभव हुई इस लोडिंग से व्यापारियों को भी लाभ हुआ। सड़क परिवहन की तुलना में रेलवे की सेवा अधिक किफायती साबित हो रही है, जिससे कंपनियां अब रेलवे की ओर आकर्षित हो रही हैं।

Advertisement

रेलवे और कारोबारियों की मौजूदगी में हुआ लोडिंग कार्य
लोडिंग के दौरान वाणिज्य निरीक्षक प्रवेश वालिया, बृज नंदन, खेम सिंह और मुकेश कुमार मौजूद रहे। वहीं, AVG Logistics के MD संजय गुप्ता, संजय शर्मा और शाह ने भी इस प्रक्रिया को देखा और रेलवे की सुविधाओं की सराहना की।

Advertisement
Tags :
Ambala DivisionAmbala Railway StationAVG LogisticsDainik Tribune newsGoods WagonHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज