Goods train derailed: बोकारो में मालगाड़ी हुई डिरेल, दो हिस्सों में बंटी, 15 ट्रेनें प्रभावित
रांची, 26 सितंबर (एजेंसी)
Goods train derailed: झारखंड के बोकारो में तुपकडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा संभाग के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुमित नरूला ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, "इस्पात ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे कल रात करीब नौ बजे बोकारो जिले के तुपकाडीह स्टेशन के निकट पटरी से उतर गये। हमने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।'
#WATCH बोकारो, झारखंड: तुपकाडीह से गुजर रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, मरम्मत का काम जारी है। https://t.co/1PsMUkmDZC pic.twitter.com/fTiFW1uS4j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2024
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी बोकारो इस्पात संयंत्र से इस्पात लेकर जा रही थी और तुपकडीह एवं बोकारो स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये।
उनके अनुसार यह घटना तुपकडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास हुई और इससे बोकारो-गोमो खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। नरूला ने कहा, 'प्रभावित लाइनों में से एक को ठीक कर लिया गया है, जबकि सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दूसरी लाइन का काम चल रहा है।'