आग से सामान जलकर राख
संगरूर, 5 जुलाई (निस)
लहरागागा शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक जनरल स्टोर में आज सुबह करीब तीन बजे भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और पीड़ित दुकानदार अजय कुमार को भारी नुकसान हुआ है। रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारी सतिंदर सिंह प्वाइंट्स मैन ने जब धुआं निकलता देखा तो उसने और उसके साथियों ने तुरंत आस-पास के लोगों को जगाया और पूर्व पार्षद दविंदर कुमार नीटू ने शहर पुलिस, नगर कौंसिल और अन्य जगहों पर सूचना दी। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी और लोग बेबस नजर आ रहे थे। हालांकि पंजाब पुलिस के जवान, नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी, कर्मचारी और शहर निवासी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन दुकान दो मंजिला होने के कारण किसी भी तरफ से आग नहीं बुझाई जा सकती थी।
करीब एक घंटे बाद सुनाम और मूनक से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानदार का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि आस-पास की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं।