For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आग से लाखों का सामान व नकदी राख

07:26 AM Jun 06, 2024 IST
आग से लाखों का सामान व नकदी राख
हमीरपुर की मन पंचायत के कुठेड़ा गांव में बुधवार को आग में जला सामान। -निस
Advertisement

हमीरपुर, 5 जून (निस)
मन पंचायत के कुठेड़ा गांव में एक घर में आग लगने से लाखों का सामान तथा कुछ कैश जलकर राख हो गया।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घर के मालिक तिलक राज ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब वह घर के निकट ही अपने खेतों में परिवार सहित काम कर रहे थे तो उनके बड़े भाई ने घर की दूसरी मंजिल की छत से धुआं उठता देख शोर मचाया। शोर सुनकर जब वह घर पहुंचे तो कुछ ही क्षणों में सब जलकर राख हो गया। हालांकि लोगों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया परंतु तब तक देर हो चुकी थी। आग बुझाते हुए तिलक राज की पत्नी कमलेश कुमारी भी घायल हो गई। तिलक राज ने बताया कि आग में उनके घर के तीन पंखे, एक एलईडी, लकड़ी के बेड, घर में रखा कैश, उनके जरूरी दस्तावेज, कपड़े आदि जलकर राख हो गए।
इतना ही नहीं घर का फर्नीचर और अलमारियां भी जलकर राख हो गये। उन्होंने बताया कि आग से उन्हें करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में तहसीलदार नादौन रोहित कंवर ने बताया कि हल्का पटवारी को मौके पर भेज कर नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र देने के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×