मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जर्मनी में लगे टेक्सटाइल फेयर में मिला अच्छा रेस्पांस

07:07 AM Jan 14, 2024 IST
जर्मनी के हेमटैक्स ट्रेड फेयर में पानीपत के स्टाल पर सैंपल देखते विदेशी खरीददार। -वाप्र

पानीपत, 13 जनवरी (वाप्र)
जर्मनी में लगे विश्व स्तरीय हेेमटैक्स टेक्सटाइल फेयर से पानीपत के उद्यमियों की बेहतर रेस्पांस मिला। इससे उम्मीद जगी है कि पिछले दो वर्षों से मंदी से जूझ रहे टेक्सटाइल निर्यात उद्योग के लिए 2024 बेहतर जाने वाला है। हर वर्ष जनवरी में यह विश्वस्तरीय टेक्सटाइल फेयर लगता है] जिसमें पूरी दुनिया से टेक्सटाइल उद्यमी माल खरीदने व बेचने के लिए पहुंचते हैं। पिछले दो वर्षों से रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते मंदी से निर्यात उद्योग उलझा हुआ था। खासकर पानीपत के टेक्सटाइल उद्योगों को बड़ा धक्का लगा है। जर्मी टेक्सटाइल फेयर पर ही सभी की नजरें टिकी हुई थी। नौ जनवरी से 12 जनवरी तक लगे ट्रेड फेयर में अकेले पानीपत के 250 से अधिक कारोबारियों, निर्यातकों ने हिस्सा लिया। 100 से अधिक स्टाल इस बार इस फेयर में पानीपत के निर्यातकों ने लगाई।

Advertisement

एचईपीसी ने किया भारत टैक्स फेयर का प्रचार

हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल की टीम भी ट्रेड फेयर पहुंची और फरवरी माह में 26 फरवरी से 29 फरवरी के बीच दिल्ली में लगने वाले भारत टैक्स फेयर का हेमटैक्स फेयर में प्रमोशन किया। डीसी हैंडलूम भी जर्मनी पहुंची और भारत में लगने वाले वैश्विक ट्रेड फेयर के लिए दुनियाभर से आए कारोबारियों को न्योता दिया। इस दौरान हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के वाइस चेयरमैन ललित गोयल ने बताया कि हमने सभी कारोबारियों से संपर्क किया। साथ ही रैली निकाली। हमें उम्मीद है कि फरवरी में होने वाले भारत टैक्स फेयर को विदेशों से काफी संख्या में कारोबारी पहुंचेंगे।

Advertisement
Advertisement