मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Good News : सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी ‘ये जवानी है दीवानी', मिस न करे बिंदास बनी और सीरियस नैना की कहानी

07:42 PM Dec 27, 2024 IST

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी' तीन जनवरी को सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत किया गया था। इसमें आदित्य रॉय कपूर व कल्कि कोचलिन ने भी अपनी भूमिका निभाई थी।

यह फिल्म मुख्यतौर पर 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 2013 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी' तीन जनवरी को 46 शहरों के 140 ‘पीवीआर आईनॉक्स' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जौहर ने एक बयान में कहा, ‘‘‘ये जवानी है दीवानी' नए साल की शुरुआत के लिए एक बेहतरीन फिल्म है और ये धर्मा प्रोडक्शंस के लिए खास है।

Advertisement

ये एक ऐसी कहानी है जो सभी पीढ़ियों को प्रभावित करती है। मुखर्जी ने कहा, ‘‘एक दशक से अधिक समय बाद मैं अब भी विश्वास केसाथ कह सकता हूं कि इसे बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था।''‘पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड' की प्रमुख रणनीतिकार निहारिका बिजली ने कहा, ‘‘अयान मुखर्जी की शानदार कहानी ने एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है।

इससे यह फिल्म बार-बार देखने के लिए आकर्षित करेगी। इसमें सभी तरह की भावनाएं हैं। हम इस फिल्म को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए उत्साहित हैं और दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'' इस फिल्म में बनी, नैना, अवि और अदिति चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है।

Advertisement
Tags :
Actor Ranbir KapoorActress Deepika PadukoneAditya Roy KapurAyan MukherjeeDainik Tribune newsHindi NewsKalki KoechlinKaran Joharlatest newsYeh Jawani Hai Deewaniदैनिक ट्रिब्यून न्यूजफिल्मी समाचारहिंदी न्यूज