मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Good News : दिल्ली में जल्द होगा आयुष्मान भारत योजना का आगाज, केंद्र सरकार से हुआ समझौता

04:44 PM Apr 05, 2025 IST

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Ayushman Bharat Yojana : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) को लागू करने के लिए शनिवार को केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इसके साथ ही, दिल्ली इस स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया। पश्चिम बंगाल अब एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने इस योजना को लागू नहीं किया है। आयुष्मान भारत योजना 27 विशेषज्ञताओं में 1,961 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए मुफ्त और ‘कैशलेस' उपचार प्रदान करती है।

Advertisement

इसमें दवाओं, नैदानिक ​​सेवाओं, अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू देखभाल, सर्जरी और अन्य लागत शामिल हैं। इस योजना के तहत, दिल्ली में पात्र परिवारों को 10 लाख रुपए तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवर मिलेगा, जिसमें से पांच लाख रुपए केंद्र और शेष पांच लाख रुपये दिल्ली सरकार प्रदान करेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित अन्य आला नेताओं की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार शीर्ष निकाय है। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद योजना के तहत लाभार्थियों को नामांकित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya YojanaAyushman Bharat YojanaAyushman YojanaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Khabardelhi newsHindi Newslatest newsPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार

Related News