मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना ही सुशासन : रणबीर गंगवा

06:47 AM Dec 26, 2024 IST

करनाल, 25 दिसंबर (हप्र)
करनाल के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने शिरकत की। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना ही सही मायने में सुशासन है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे इस कर्तव्य को बेहतर तरीके से पूरा करेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वर्तमान में कई विभागों की कार्यप्रणाली ऑनलाइन हो गई है, जिससे लोगों को दफ्तरी दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात मिली है और प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ कर रही है।
इंद्री के विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा कि 25 दिसंबर के दिन सारे देश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाया। असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अनेक कार्य किए जो लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। इस अवसर पर रणबीर गंगवा ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के तहत जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को ट्रॉफी, प्रशंसापत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया। इनमें कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह, प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा व स्वास्थ्य विभाग के उप सिविल सर्जन डॉ. रविन्द्र संधू शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement