मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश की प्रगति के लिए सुशासन अहम कुंजी : राजेश नागर

06:49 AM Dec 26, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 25 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि सुशासन किसी भी देश की प्रगति की अहम कुंजी है। इस कुंजी से समाज के अंतिम व्यक्ति की बेहतरी, कल्याण तथा पारदर्शी व जवाबदेही प्रशासन उपलब्ध करवाया जा सकता है। इस विषय को ध्यान में रखकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजेश नागर बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन की तरफ से सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पहले राजेश नागर, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, जिलाध्यक्ष सुशील राणा, जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजेश नागर व सुभाष सुधा ने सुशासन दिवस पर सराहनीय कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। राजेश नागर ने सुशासन दिवस पर बेहतरीन और सराहनीय कार्य करने वाले विभागों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। इनमें प्रथम स्थान पर शिक्षा विभाग रहा।

Advertisement

Advertisement