11 साल में सुशासन ने बदली देश की तस्वीर : राजेश नागर
पंचकूला, 10 जून (हप्र)
हरियाणा सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि 2014 के बाद का भारत विकास की राह पकड़ चुका है। उन्होंने कहा कि 11 साल में सुशासन ने देश की तस्वीर बदल दी है। वह मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ पंचकूला में एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अिधकारी समय पर पूरा राशन डिपो तक पहुंचने की व्यवस्था करें जिससे कि उपभोक्ता को कोई दिक्कत पेश नहीं आए।
राजेश नागर ने मीडिया को बताया कि खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन हुए हैं लेकिन मौजूद अन्य शिकायतों को दूर करने के लिए भी आज हमने बैठक की है। उन्होंने बताया कि इस महीने का राशन 30 मई तक सभी डिपो में पहुंच चुका था, केवल दो प्रतिशत दुकानों में किसी कारण से आपूर्ति में बाधा आई है। उसे भी हम जल्द ही दूर कर लेंगे।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि राशन डिपो पर पूरा राशन एक साथ पहुंचे, जिससे कि उपभोक्ता को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। नागर ने कहा कि कई बार आपूर्ति न होने के कारण अनाज और तेल अलग-अलग समय पर पहुंचता है, जिससे उपभोक्ता को कई बार राशन के लिए चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने सभी जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि वह नियमित आधार पर सभी डिपो का निरीक्षण करें और उसकी मासिक आधार पर रिपोर्ट विभाग में जमा करें। उन्होंने कहा कि तय करें कि गरीबों को उसका राशन समय पर और पूरा मिलेए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।