मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोल्डी बराड़ ने भाजपा युवा जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर को दी जान से मारने धमकी

06:55 AM May 30, 2025 IST
चरखी दादरी के भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर को धमकी के बाद मिली पुलिस सुरक्षा। -हप्र

चरखी दादरी, 29 मई (हप्र)
कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भाजपा के दादरी युवा जिलाध्यक्ष व शराब कारोबारी पंकज गुर्जर को जान से मारने की धमकी दी है। गोल्डी बराड़ ने भाजपा नेता के वाट्सएप पर विदेशी नंबर से जहां वीडियो क्लिप भेजी है जिसमें शराब ठेकों की बोली लगाने पर अंजाम भुगतने की बात भी कही है। वहीं डेढ़ दर्जन मामलों में कुख्यात बदमाश पवन बौंदिया ने भी भाजपा नेता को धमकी दी है। दो दिन पहले भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें वह अपने पिता व भाई के साथ बाल-बाल बच गये थे। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करते हुए जहां पांच हमलावरों को काबू किया है वहीं पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। भाजपा नेता ने एसपी अर्श वर्मा से मिलकर सुरक्षा के साथ ठोस कार्रवाई की मांग उठाई। बता दें कि गांव बौंद कलां निवासी शराब कारोबारी पंकज गुर्जर चरखी दादरी भाजपा युवा जिलाध्यक्ष हैं और इनकी पत्नी पंचायत समिति बौंद की चेयरपर्सन हैं। दो दिन पहले ही गांव सांकरोड़ के समीप कुछ लोगों ने भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला किया था। जिसमें वह अपने पिता व भाई के साथ बाल-बाल बच गया था। जिसमें कुख्यात बदमाश पवन बौंदिया सहित आधा दर्जन पर पुलिस ने केस दर्ज किया। हमले के दो दिन बाद ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा पंकज गुर्जर के वाट्सएप पर शराब ठेकों की बोली नहीं लगाने व अंजाम भुगतने के साथ जान से मारने की धमकी की ऑडियो क्लिप भेजी गई। कुछ देर बाद ही कुख्यात बदमाश पवन बौंदिया द्वारा भाजपा नेता को फोन पर धमकी देते हुए हमले में नाम लिखवाने व देख लेने की धमकी दी गई। शिकायत पर बौंद कलां थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। भाजपा युवा जिलाध्यक्ष ने एसपी अर्श वर्मा से मिलकर सुरक्षा की मांग उठाई तो उसे सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।
विदेश से आयी कॉल : भाजपा युवा जिलाध्यक्ष व शराब कारोबारी पंकज गुर्जर ने बताया कि उसे गोल्डी बराड़ नाम से विदेशी कॉल से उसे धमकी मिली है। जिसमें उसने शराब ठेका नहीं लेने की धमकी दी है और शराब ठेका लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। वहीं कुख्यात पवन बौंदिया ने दो दिन में अंजाम देने की धमकी दी है। जिसके बाद उसका परिवार भय के साये में है। बौंद कलां पुलिस थाना प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि पांच आरोपियों को काबू किया गया है। जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement