हॉलमार्किंग के विरोध में स्वर्णकारों ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
नारनौल, 23 अगस्त (हप्र)
श्री सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक नेमीचंद जैन, सागरमल सोनी व प्रधान अजीत प्रकाश जैन के नेतृत्व में स्वर्णकारों ने सोमवार को हॉलमार्किंग के साथ एचयूआईडी लागू करने के विरोध में जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। एसोसिएशन के प्रधान अजीत प्रकाश जैन ने बताया कि भारत में हाॅलमार्किंग के साथ एचयूडीआई लागू करने के बारे में सर्राफा व्यापारी विरोध कर रहे हैं। देश में कोई भी सर्राफा व्यापारी कभी हाॅलमार्क के न तो खिलाफ था और न ही अब है। वे इसके लागू करने के बाद एचयूआईडी के तरीकों के खिलाफ हैं। अधिकतर छोटे व्यापारी सर्राफा स्वर्णकार गांवों में रहते हैं और उनके हितों का कोई ध्यान इसे लागू करते समय नहीं रखा गया। छोटे व्यापारियों को 40 लाख की छूट दी गई है, जोकि बहुत कम है। यह छूट 1 करोड़ तक होनी चाहिए। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपप्रधान सीताराम सर्राफ, भारत जौहरी, महासचिव मदन लाल सर्राफ, सचिव गौरव सोनी, कोषाध्यक्ष दीपक सर्राफ, संजय सर्राफ, प्रवीण सोनी, कृष्ण गोपाल सोनी व अन्य मौजूद रहे।