गोल्डी-हरेन्द्र समेत 7 बने फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष
फरीदाबाद, 9 जुलाई (हप्र)
भाजपा जिला पदाधिकारियों की घोषणा करने के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने जिला कार्यालय अटल कमल पर प्रेसवार्ता कर जिला पदाधिकारियों के नामों की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि कुल 23 जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला संगठन में हरेन्द्र भडाना, गोल्डी अरोड़ा, मुकेश शर्मा, एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ, भारती भाकुनी, सीमा भारद्वाज, धर्मवीर भड़ाना को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रवीण चौधरी गर्ग एवं शोभित अरोड़ा को जिला महामंत्री, गिर्राज त्यागी, तरंजीत सिंह भाटिया, एडवोकेट मनीष छोंकरए सुनील कुमारए अनुराधा डंगवालए आरती साहू, पुनीता झा को ज़िला सचिव, राजन मुथरेजा को जिला कोषाध्यक्ष, राज मदान को कार्यालय सचिव, विनोद गुप्ता को जिला मीडिया प्रभारी, आभाष अग्रवाल को जिला प्रवक्ता, शिवम रत्न गुप्ता को आई टी प्रमुख, तनुज कोठारी को सोशल मीडिया प्रमुख और अरुणिमा सिंह को मन की बात का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, निर्वतमान जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।