गोल्डी बराड़ को भारत लाया जाए
संगरूर, 2 जनवरी (निस)
केंद्र सरकार द्वारा गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित करने के उपरांत दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह एक अच्छा फैसला है, लेकिन उनका सरकार से अनुरोध है कि गोल्डी बराड़ को भारत लाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और अब उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। लेकिन सिर्फ सर्टिफिकेट जारी करने से समस्या का समाधान नहीं होगा। वह उनके पुत्र गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। अगर वह भारत लौटेगा तो मामले में कुछ हो सकता है। इसलिए वह सरकार से अपील करते हैं कि उसे भारत लाने की व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए हैं। गोल्डी बराड़ को सीमा पार आतंकवादी एजेंसियों का समर्थन प्राप्त है। वह हत्या के कई मामलों में शामिल रहा है।
बराड़ राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हत्या के दावे पोस्ट करने में शामिल था।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंधित है।
उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियार तस्करी समेत करीब 13 मामले दर्ज हैं। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है। वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है और फिलहाल कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा है।