गोल्डन लॉयनेस क्लब का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
08:09 AM Mar 23, 2025 IST
रेवाड़ी, 22 मार्च (हप्र)
गोल्डन लॉयनेस क्लब रेवाड़ी का वार्षिक स्थापना दिवस शनिवार को बीएमजी मॉल स्थित रेस्तरां परिसर में मनाया गया। मुख्यातिथि के रूप में क्लब की जनपद अध्यक्ष गोल्डन लॉयनेस वेद कुमारी ने शिरकत की। वहीं अध्यक्षता क्लब की प्रधान ऊषा रुस्तगी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि जनपद कोषाध्यक्ष वीना रखी, पीआरओ राजेन्द्र कौर, रीजन चेयरपर्सन वीना चौधरी, डा.तृप्ति भार्गव व क्लब की प्रधान ऊषा रुस्तगी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जला कर किया।
Advertisement
Advertisement