पदक को लेकर आश्वस्त थी गोल्डन गर्ल ज्योति ठाकुर
सोलन, 7 अक्तूबर (निस)
चीन के होंगझाउ में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में महिला कबड्डी टीम स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इस टीम में सोलन की खिलाड़ी ज्योति ठाकुर भी शामिल थी। गर्व की बात यह है कि इस टीम में हिमाचल प्रदेश की पांच महिला खिलाड़ी शामिल थी। इनमें टीम कैप्टन रितु नेगी, जो हिमाचल की बेटी और हरियाणा की बहू है। इस टीम में सिरमौर जिले की रितु नेगी के अलावा पुष्पा राणा और सुषमा शर्मा, सोलन की ज्योति ठाकुर व बिलासपुर की निधि शामिल रहीं।
सोलन के जखेड़ गांव की है ज्योति : ज्योति ठाकुर का जन्म सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल के जखेड़ गांव में 11 अप्रैल, 1997 को सुरेश ठाकुर और नीता ठाकुर के घर हुआ। ज्योति की बहनों कविता और अर्चना ने भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है।
धर्मशाला (निस) : राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला के प्रभारी राकेश जस्सल ने एशियाई खेलों में भारतीय कबड्डी टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर कहा कि भारतीय टीम में शामिल दो बेटियां पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र साई धर्मशाला की प्रशिक्षु हैं। इन बेटियों ने हिमाचल ही नहीं, पूरे देश का नाम विश्व में ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र साई धर्मशाला को अपने खिलाड़ियों एवं एथलीटों के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है।
दैनिक ट्रिब्यून से बीती 17 सितंबर को बातचीत में ज्योति ठाकुर ने कहा था कि उनका एकमात्र लक्ष्य देश के लिए पदक जीतकर लाना है। आज वो दिन आ गया, जब ज्योति का सपना सच हुआ। देश की महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का उल्लेखनीय प्रदर्शन कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर तोहफा दिया है।