अमृतसर एयरपोर्ट में पकड़ा 51 लाख का सोना और करीब 27 लाख की विदेशी मुद्रा
07:20 AM Apr 12, 2024 IST
Advertisement
बरनाला, 11 अप्रैल (निस)
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईए स्टाफ और कस्टम विभाग ने एक यात्री से कैश और फ्लाइट से सोना बरामद किया है। सामान की जांच के दौरान एक्स-रे में संदिग्ध वस्तुएं नजर आईं। फिर यात्री को सीमा शुल्क कर्मचारियों को सौंप दिया गया। जांच के दौरान विदेशी मुद्रा पाई गई। यात्री से 25,900 पाउंड स्टर्लिंग, जिसकी कीमत 26,91,010 रुपए है, थी बरामद किया गया। वहीं, एयरपोर्ट पर शारजाह से आ रही इंडिगो फ्लाइट की तलाशी के दौरान सीमा शुल्क एआईयू स्टाफ ने एक पैकेट बरामद किया। इसमें टेप में लिपटे 6 सोने के बिस्कुट थे। सोने के बिस्किट का वजन 700 ग्राम पाया गया। सोने की कीमत 51 लाख बताई जा रही है।
Advertisement
Advertisement